कानपुर के दक्षिण जोन में 3 अलग थाना क्षेत्र-नौबस्ता, बाबूपुरवा व सेन पश्चिम पारा में घटित चेन स्नैचिंग की घटनाओं के चलते आज अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर द्वारा डीसीपी दक्षिण के साथ घटनास्थलों का किया निरीक्ष। घटना के त्वरित अनावरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिए दिशा निर्देश।