दिनांक 23 सितंबर 2024
*नेता विरोधी दल माननीय माता प्रसाद पांडे जी का नगर संगठन द्वारा नए गंगापुल एव इरफान सोलंकी के निवास पर भव्य स्वागत व अभिनंदन*
कानपुर सोमवार समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता विरोधी दल माननीय श्री माता प्रसाद पांडे जी के नगर आगमन पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी एवं पीड़ीए मिशन के युवा कार्यकर्ताओं ने नये गंगा पुल जाजमऊ पर पहुंचकर भव्य स्वागत औरअभिनंदन किया
नए गंगा पुल पर स्वागत के उपरांत महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने नेता विरोधी दल माननीय श्री माता प्रसाद पांडे को पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी के निवास पर लेकर गए हाजी इरफान सोलंकी के निवास पर पहुंचते ही महानगर अध्यक्ष जी ने नेता विरोधीदल से हाजी इरफान सोलंकी के परिवार के लोगों से परिचय कराया तथा नगर संगठन के पदाधिकारी व पीड़ीए मिशन युवा टीम के कार्यकर्ताओं से भी उनका परिचय कराया
इसके उपरांत विधायक हाजी इरफान सोलंकी के परिवार से नेता विरोधी दल ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव पर गहन मंत्रणा की तथा उपचुनाव की तैयारी के लिए चुनाव के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करके उपचुनाव जीतने की ठोस रणनीति तय की
नेता विरोधी दल ने कहा कि कानपुर महानगर की सीसामऊ विधानसभा की सीट समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की प्रतिष्ठा की सीट है हमें यह सीट हर हाल में जीतनी होगी क्योंकि सत्ता में बैठे लोग भी यह सीट जीतने के लिए सरकारी मशीनरी तथा सत्ता के पावर का भरपूर प्रयोग करके या सीट हथियाना का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं हमें उपचुनाव जीतने के लिए सत्ता में बैठे लोगों से सतर्क और उन पर पैनी नजर रखनी होगी तभी हम यह विधानसभा जीत पाएंगे।।
प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,प्रदेश सचिव पं ओमप्रकाश मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,नंदलाल जयसवाल,रजत मिश्रा,शबाब अबरार,आनंद शुक्ला,अरमान खान,अर्पित त्रिवेदी,दीपक खोटे,इशरत इराकी,मुमताज मंसूरी,वरुण जयसवाल,आसिफ क़ादरी,राजेंद्र जयसवाल,इम्तियाज मदनी,अमन इदरीसी,रामू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।।