अधिवक्ताओं को क्रिकेट मैंच के दौरान कचहरी आने में नही होगी दी जाएगी परेशानी
वी आई पी रोड चुन्नी गंज आदि को कोर्ट आने के रास्ते को डायवर्ट किया गया है जिसपर
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अधिवक्ताओं को मर्चेंट चैंबर से लीलामणि अस्पताल एम जी कॉलेज होते हुए कचहरी आने का रास्ता रहेगा। अधिवक्ताओं को मैंच के दौरान कचहरी आने में नही होगी दी जाएगी परेशानी।
प्रमुख रूप से पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन संजीव कपूर इंद्रेश मिश्रा अंकुर गोयल आदि रहे।