कानपुर। Ind-Ban Test मैच के लिए दोनों टीमों का शहर आना शुरू हो गया है। एयरपोर्ट पर सबसे पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शहर पहुंच चुके हैं।
यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मो. फहीम ने बताया कि 27 सितम्बर से होने वाले टेस्ट के लिये खिलाड़ी अलग-अलग चरणों में आ रहे हैं। जिसमें कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली और रिषभ पंत इंडिगो फ्लाइट से सबसे पहले एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल और अभिषेक नायर इसी कंपनी की फ्लाइट से मुंबई से पहुंचेंगे। टीम इंडिया के शेष खिलाड़ी और बंगलादेश टीम एक साथ आयेगी।