दलित पिछड़े शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण न किए जाने पर सामूहिक भूख हड़ताल

 

 

 

कानपुर, दलित पिछड़े शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण न किए जाने पर सामूहिक भूख हड़ताल प्रादेशिक अध्यक्ष राजेश गौतम के नेतृत्व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर किया गया! कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर महादेव प्रादेशिक उपाध्यक्ष ने किया कानपुर नगर के विभिन्न विद्यालयों की अनेकों समस्याओं से सम्बन्धित संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर को दिया था। उक्त पत्र में उल्लिखित समस्याओं पर निराकरण न किए जाने पर होने वाले भूख हडताल को टालते हुए विभाग को अतिरिक्त समय संगठन द्वारा दिया गया परन्तु कार्यालय स्तर की समस्याओं का भी निस्तारण न किए जाने के कारण आज हमारे संगठन के शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कानपुर नगर में सामूहिकभूख-हडताल पर बैठने को बाध्य हैं। शिक्षक समस्याओं से सम्बन्धित बिन्दु निम्नवत् है- 1981 से 2020 तक नियुक्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से 19 प्रकार के प्रपत्र जाँथ के नाम पर मोंगे जा रहे हैं जिनमें से कुछ प्रपत्र लम्बी अवधि व्यतीत होने के कारण शिक्षकों द्वारा उपलब्ध करा पाना सम्भव नहीं है ऐसी स्थिति में उन शिक्षक कर्मचारियों का विभागीय शोषण शुरू हो जायेगा ऐसी स्थिति से बचने के लिए इस जाँच प्रक्रिया को रोके जाना अतिआवश्यक है। अतएव संगठन मॉग करता है कि जिनकी शिकायत हो उनकी जाँच करायी जाये अन्य को अनावश्यक परेशान न किया जाए।कानपुर नगर स्थित जे०पी०आर०एन० अमर इ०कालेज, जाजमऊ में कार्यरत प्रवक्ता रामचन्द्र जी का आकस्मिक निधन दिनांक 18 जनवरी 2024 को हो गया था उन्हें

संशोधित कर पेंशन, ग्रेच्युटी दिए जाने जी०पी०एफ० तथा सामूहिक बीमा का भुगतान किए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। किन्तु इतना लम्बा समय व्यतीत होने के बाबजूद उनके लगभग रू 30 लाख जी०पी०एफ०, लगभग रू20 लाख ग्रेच्युटी व सामूहिक बीमा का भुगतान अभी तक नहीं किया गया और न ही पेंशन जारी की गयी जिस कारण मृतक के आश्रित आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अतएव उनके वेतन विसंगति को दूर कर अविलम्ब समस्त देयक उनके परिवार को दिए जाएँ। कानपुर नगर स्थित नागर विद्यालय इ०का०, कृष्णानगर के सहायक अध्यापक दूधनाथ जी की नियुक्ति तिथि 19 फरवरी 1998 है ! राजेश गौतम मोइनुल इस्लाम भुवनेश भूषण डा.महादेव दूध नाथ शाफिक रहमान राज्य संखवार कमला गौतम उत्तम कुमार कुमार दादा राम जयप्रकाश प्रेम शंकर सुरेश कुमार अश्वनी शैलेंद्र तारा कमल गौतम अंजलि सागर, इत्यादि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *