कानपुर

 

एयर टिकटिंग जॉब के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराजजीय गिरोह के दो सदस्य धरे गए, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, लैपटॉप, और अन्य सुविधायों के नाम पर मजबूर बेरोजगारों से करते थे ठगी

 

 

इंडिगो एअरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को कानपुर कमिश्नरी की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार ।

गिरफ्तार अभियुक्तों अभिषेक और राजनाथ को पुलिस ने उनके फर्जी कॉल सेंटर से धर दबोचा । अभियुक्त अभिषेक इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड बताया जा रहा है इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है ।

 

फर्जी कॉल सेंटर बना कर एयरलाइंस में टिकटिंग जॉब के नाम पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को कानपुर साइबर क्राइम की टीम ने धर दबोचा । उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, के साथ साथ दिल्ली, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी इन्होंने अपना जाल बिछा रक्खा था । इनके द्वारा 2020 से अब तक सैकड़ों की संख्या में घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है । प्रतिष्ठित जॉब दिलाने वाली वेबसाइट से डाटा लेकर ये दोनो बेरोजगार युवकों को कॉल करते थे और अपने जाल में फंसा लेते थे । पूर्व में भी अभिषेक मुंबई के बांद्रा से फर्जी कॉल सेंटर चलाने में जेल जा चुका है । गिरफ्त में आए दोनो अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल फोन के साथ एक ब्रेजा कार भी बरामद की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *