कानपुर

 

आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी, एवं नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार ने, संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर,पंडित श्याम बिहारी मिश्रा मार्ग (डबल पुलिया से लोहारन भट्टा तक निर्मित सड़क)पर,पांडव नगर पुलिया चौराहा को एक मॉडल चौराहा बनाने के लिए कार्य योजना तैयारी हेतु स्थलीय निरीक्षण कर उसे अंतिम स्वरूप दिया। विधायक ने नगर आयुक्त चीफ इंजीनियर सहित जोन के अधिकारियों के साथ, पूरे मार्ग को,उन्हें दिखाया और नीरछीर चौराहा काकादेव से लेकर पांडव नगर पुलिया, तत्पश्चात शास्त्री नगर सेंटर पार्क तक, पूरी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण करने को कहा।तथा कहा कि उक्त मार्ग पर डबल पुलिया से लेकर लोहारन भट्टा तक, रात में अंधेरा होने के कारण, काफी एक्सीडेंट होते हैं।अतः पूरे 03 किलोमीटर लंबे मार्ग पर, मार्ग प्रकाश की व्यवस्था देने के लिए नगर आयुक्त से कहा, जिस पर मौके के हालात को देखते हुए, अभिलंब नगर आयुक्त ने, विधायक जी को आस्वस्थ किया कि पूरे मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगेगी।विधायक ने नगर आयोग को बताया किउक्त चौराहे पर, ट्रैफिक सिग्नल लाइट,स्पीड ब्रेकर, 10-10 मी दोनों तरफ बाउंड्री को तोड़कर रेलिंग आदि लगाकर, चौराहे को मॉडल चौराहा बनाकर,बीच में एक स्तंभ भी बना कर,अपनी निधि से मैं बनवा दूंगा, जिसकी लागत लगभग 25 से 30 लाख रुपए की होगी।जिसमें अलग से ₹ 07 लाख रुपए लगभग, केस्को का चौराहे पर, कॉर्नर पर लगे हुए ट्रांसफार्मर को, 10 मी शिफ्ट करने में केस्को का एस्टीमेट है,जिसको नगर आयुक्त द्वारा भुगतान करने में असमर्थता जताई, जिस पर विधायक ने उसे अपनी निधि से ₹ 07 लाख को, केस्को को भुगतान करने के लिए अपनी स्वीकृति दी।विधायक ने कहा कि मेट्रो निर्माण के कारण रूट डायवर्ट होने से, इस मार्ग में, विशेष कर इस चौराहे पर,भीषण जाम लगा रहता है और ट्रैफिक का लोड भी बहुत ज्यादा है जिसे मौके पर नगर आयुक्त ने देखा। एक्सीडेंट से रोज हो रही घटनाओं को दूर करने के लिए, चौराहे को काफी बड़ा ( चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण) कराके जनता को राहत देने के लिए कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया गया। कार्यदायी संस्था यूपीएसआईसी के टेक्निकल कर्मचारी और अधिकारियों के साथ, उनके इंजीनियर भी मौके पर चौराहे के स्वरूप को लेकर, तैयार की गई डिजाइन को लेकर उपस्थित थे।

विधायक ने नगर आयुक्त से कहा कि मैं अपनी विधायक निधि से इस चौराहे का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण को करा रहा हूं जिसमें चारों तरफ डिवाइडर होगा चारों तरफ स्पीड ब्रेकर होगा, बीच में हाई मास्क लाइट और कैमरा से सुसज्जित होगा और चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की भी व्यवस्था रहेगी।शेष दोनों तरफ सड़क का चौड़ीकरण एवं नाली आदि,तथा उक्त श्याम बिहारी मिश्र मार्ग की पूरी बस्ती के पानी को, सड़क के बीच में से, सड़क बनने के पूर्व ही गड्ढा खोदकर, पहले ही निकाल कर, आगे बड़ी सीवर लाइन में जोड़ दिया जाए।जिससे कभी कोई लीकेज ना हो और लीकेज के कारण से,सड़क खराब ना हो, और जनता को राहत रहे।

विधायक जी ने नगर आयुक्त को बताया कि,यहां से बस्ती के बीच से, बहुत ही भीषण गांधी बजबजाती हुई नहर जा रही थी, जिसे पनकी से लेकर बेनाझाबर तक,नहर के स्थान पर, पाइपलाइन से पेयजल हेतु, पानी भेजने की व्यवस्था को शुदृढ़ कराकर,उसके ऊपर मुख्यमंत्री से 14 करोड रुपए पास कराकर पूरे मार्ग में डबल सड़क का निर्माण कराया। और अब चौराहे की चौड़ीकरण के कार्य को अभिलंब पूर्ण करूंगा। आपसे अपेक्षा है कि, आप सड़कों को दोनों तरफ,हर हाल में चौड़ीकरण को, अभिलंब पूर्ण करा दे।जिसकी दोनों तरफ ढाल की तरफ सड़कों को फुटपाथ भी सड़क के रूप में बनाकर चौड़ाई में, नाली से नाली तक सड़क बनवा दें।जिससे लगभग दुगना मार्ग चौड़ाई में भी (सड़क) जनता को प्राप्त हो जाएगी और जाम की समस्या से पूर्णता हम मुक्त हो जाएंगे। तथा यह चौराहा अन्य जगहों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाएगा।नगर आयुक्त ने मौके पर ही अपने अधिकारियों को उक्त सभी कार्यों को अभिलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा यूपी एस आई सी के इंजीनियरों के साथ को-ऑर्डिनेट करके, सड़कों के चौड़ीकरण और वेस्ट वाटर के निकलने के मार्ग को भी पाइपलाइन आदि डलवा कर, ठीक प्रकार से जोड़कर, स्थाई समाधान करने का निर्देश दिया। तथा नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने चौराहे पर एक हाई मास्क भी लगवाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं नगर आयुक्त सुधीर कुमार एवं जोन 05 और जोन 06 के एक्शचियन और टेक्निकल टीम के सभी सदस्य सहित, आर्किटेक्ट एवं कार्यदाई संस्था के टेक्निकल टीम के अधिकारी/कर्मचारी,और जलकल के अधिकारी और इंजीनियरों की टीम सहित, दीपक सिंह एवं आनंद दुबे एवं गुड्डन एवं राघवेंद्र दुबे रवि एवं अमित वर्मा तथा विपिन दुबे आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *