अटेवा ने एनपीएस यूपीएस के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च
कानपुर, अटेवा जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी एवं महामंत्री सुनील बाजपेई के नेतृत्व में अटेवा कानपुर ने एनपीएस यूपीएस के खिलाफ जीआईसी मैदान चुन्नीगंज से जिलाधिकारी कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन दिया। आक्रोश मार्च में शिक्षक व विभिन्न विभागों के कर्मचारी नारे लगाते हुए हाथों में पोस्टर बैनर लिए हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों का कहना था कि एनपीएस की जगह जो यूपीएस की पेंशन स्कीम लायी गयी है वह एनपीएस से भी खतरनाक है जिसमें सरकार कर्मचारी का पूरा अंशदान जब्त करने के बाद पेंशन देने की बात कर रही हैं, जो अन्याय पूर्ण है। शिक्षकों कर्मचारियों ने कहा कि हम अपने जीवन के महत्वपूर्ण 25 से 30 साल सरकार की सेवा में देते हैं, इसके बाद हमारा बुढ़ापा असुरक्षित हो, यह हमें कतई मंजूर नहीं है, अगर सरकार पूरे भारत में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन के बाद भी हमारी बात नहीं सुनती है तो 15 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाले अटेवा / NMOPS के राष्ट्रीय अधिवेशन में आन्दोलन की आगे की रणनीति तय कर आन्दोलन को और तीव्र किया जायेगा। आज के मार्च को विभिन्न कर्मचारी संगठन उ०प्र० राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ, पी०डब्लू०डी० नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ, राजकीय नर्सेज संघ, लेखपाल संघ, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, सिंचाई विभाग, सफाई कर्मचारी संघ, आई०टी०आई० संघ, इसके अलावा बेसिक माध्यमिक तथा उच्चतर शिक्षा विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया जिसके फलस्वरूप हजारों शिक्षकों, कर्मचारियों और भारी संख्या में मातृशक्ति बहनों ने प्रतिभाग किया। आज के मार्च का संचालन प्रमुख रूप से प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश यादव, मण्डलीय मंत्रीय डा० यतीन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री सुनील बाजपेयी ने किया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरजा मिश्रा,किरन बाला,संगीता वर्मा, कुमुद बाला स्वाती सचान, ऋचा त्रिवेदी,अंकिता शुक्ला,कुलदीप यादव,अर्चना पाण्डे, अंजना बाजपेई,सावित्री यादव,आंचल सैनी, आदर्श माध्यमिक, शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री कुलदीप यादव, राजेन्द्र पटेल,अभिषेक पासी, अजय सिंह, अक्षय कुमार, सचिन गुप्ता, अजय पाल, विजय बहादुर पाल, अमित कुमार, विजय कुमार, दिनेश विमलेश, वीरेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर, बृजेश अरविन्द उमराव, शशि बाजपेई, जितेन्द्र कुमार आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।