जिला निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
कानपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में नियमित वेतन भुगतान जैसी अनिवार्य आवश्यकता को देखते हुए बिल्हौर इण्टर कॉलेज, बिल्हौर जी०एन०के० इण्टर कॉलेज शारदा उच्चतर माध्यमिक डुड़वा-जमौली ज्ञान भारती कन्या विद्यापीठ इण्टर कालेज,अरौल एस०एन० सेन बालिका इण्टर कालेज,मुस्लिम जुबली इण्टर कॉलेज विद्यालयो के शिक्षक / शिक्षिकाओ के वेतन भुगतान सम्बन्धी समस्याओ को ले कर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर के कार्यालय परिसर एकत्रीकरण हुआ तथा नारेबाजी और धरना / प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिशचन्द्र दीक्षित ने किया। धरने में प्रमुख रूप से अधिनियम विरूद्ध कार्य किये जाने पर रोक लगाने, नियमित वेतन भुगतान न करने के प्रति गंभीर आक्रोश व्यक्त करते हुए मांग की गई कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं वित्त एवं लेखाधिकारी से तत्काल समाधान की अपेक्षा की गई। संगठन के ज्ञापनो पर समपन्न की गई वार्ता के बिन्दुओं का समाधान तत्काल किये जाने की भी मांग की गई। धरने में प्रमुख रूप से बिल्हौर इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक प्रभाकर श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह एवं समस्त स्टाफ, जी०एन०के० इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला एवं बहुतायात स्टाफ,शारदा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत प्रसाद सिन्हा एवं उनके विद्यालय स्टाफ के लोगो सहित संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।