ग्रामों में बाढ़,अतिवृष्टि के दृष्टिगत हुई फसल क्षति के सापेक्ष कृषि निवेश अनुदान वितरित काराये

 

 

उन्नाव जनपद में विधानसभा क्षेत्र बोंगरमऊ, सफीपुर, उन्नाव सदर, भगवन्त नगर के ग्रामों में बाढ़ / अतिवृष्टि के दृष्टिगत हुई फसल क्षति के सापेक्ष कृषि निवेश अनुदान वितरित कराने के संबंध में जिलाधिकारी उन्नाव को पूर्व विधायक एडवोकेट रामकुमार ने ज्ञापन दिया ज्ञापन के दौरान बताया कि उन्नाव जनपद के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-गहरापुरवा, बगिया, भटपुरवा, बदलीपुरवा, भगवन्तपुरवा, रनापुरवा, गढ़ेवा, मुड्डा, साहिबद्युपर, मितानपुरवा, गुलरिहा, रतईपुरवा, कुन्छी, पतसिया, पृथ्वीखेड़ा, मुड्डा अन्टवा, खैरूद्दीनपुर, ठकुरिया पुरवा, सेतुवाही, कुशलपुरवा, फरीदपुर कट्टर, मल्लाहनपुरवा, हरीगंज, नयापुरवा, मिखारपुरवा, धन्नापुरवा, लोकइयापुरवा, चौधवाँ, दुर्गापुरवा, बमरियामऊ, सहूलपुर, तहरिया बंगला, मन्ना नगर, दबौली, हिन्दूपुर, सुसरूपुर आदि, सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेवापुरवा व उसके मजरे कन्साखेड़ा ददलहा, बघौडा, मिदवापुरवा, नयाखेड़ा, कन्ताखेड़ा, शेरपुर, इब्राहीमाबाद, जमुनिहा कच्छ व उसके मजरे आदि, उन्नाव सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-पनपथा, मरौंदा सूचित, मरौंदा मझवारा, देवीपुरवा, परियर, पटियारा बहरौला उनके मजरे जैसे धोबिनपुरवा, टपरा, टपरा, बेनीपुरवा आदि, बसधना, अतरी, प्यारेपुर, बंधवा, सिहुरा, कोटरहिया, करीमाबाद, चन्दनखेड़ा, मोहद्दीपुर एवं भगवन्त नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटरी पीपरखेड़ा डेरावाला, कटरी पीपरखेड़ा, रमचरामऊ, स्जवाखेड़ा, बन्दीपुरवा, खन्नापुरवा, बलाई, कोटहा नौगवों, सिंधहा मझरा, कुलुवागाढ़ा, नेपई, रिठनई, सातन, गढ़ेवा, करमी, गंगानगर सगवर, जैराजमऊ, लालाखेड़ा, दूलीखेड़ा में गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ से सैकड़ो गाँवों के किसानों की कृषि भूमि जिसमें अरहर, मकाई, लौकी, तरोई, भिण्डी, कद्दू आदि की फसलें एवं मुसम्मी के बाग (मरौंदा सूचित में) जलमग्न हो जाने से नष्ट हो गयी है।बाढ़ ग्रस्त गावों के क्षेत्रीय लेखपाल / कानूनगो द्वारा जिन किसानों की कृषि फसल क्षतिग्रस्त हुई है का सत्यापन कराकर उनको फसल क्षति के सापेक्ष राहत सहायता यथा शीघ्र प्रदान कराने के आदेश सम्बन्धित को देने की कृपा करें तथा कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराने की कृपा करें। ज्ञापन के दौरान पूर्व विधायक एडवोकेट रामकुमार, पूर्व विधायक धर्मेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह वीरेंद्र शुक्ला पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय यादव अमित सिंह चंदेल नीलेंद्र कुमार नीरज कुमार मनीष सैनी प्रियांशु यादव इत्यादि लोग रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *