कानपुर

 

ड्राइवर ने ट्रांसपोर्टर को लगाया लाखों का चूना,माल लेकर फरार

 

 

अहमदाबाद से कानपुर को चला था रेडिमेड कपड़ो का ट्रक

 

 

बाबूपुरवा क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नेशनल ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के मैनेजर राम जी त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए बताया कि विगत 3 सितम्बर को अहमदाबाद कार्यालय से उनके ट्रांसपोर्ट की आर जे 19 जी क्यूं 2814 गाड़ी ग्राम उदयपुर जामु कला अंबेडकर नगर निवासी ड्राइवर पप्पू पाल अहमदाबाद से कानपुर को रेडिमेड कपड़ो भरी गाड़ी लेकर निकला। रास्ते में ड्राइवर पप्पू ने 27 नग रेडिमेड कपड़ो को चोरी कर उन्हें चूना लगाकर फुर्र हो चला। माल की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपए है। जैसे ही उनकी गाड़ी ट्रांसपोर्ट पहुंची तथा माल का मिलान कराने पर उन्हें 27 नग कम नजर आए। उन्होंने बताया की उनका ट्रांसपोर्ट तकरीबन 20 वर्षों से संचालित हो रहा है। ड्राइवर के द्वारा लाखो की चोरी करने से उनकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने आलाधिकारियों से गुहार लगाते हुए अपील की जल्द ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की। मैनेजर त्रिपाठी ने बताया की उनकी प्राथमिक सूचना स्थानीय पुलिस ने दर्ज कर ली है तथा ड्राइवर लाखो की चपत लगाकर गायब है। और उसके पारिवारिक जन आरोपी ड्राइवर का साथ देते हुए उन पर ही दबाव बना रहे हैं। रामजी त्रिपाठी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट यूनियन को भी उक्त मामले की जानकारी दे दी गई तथा यूनियन ने हर कदम पर साथ देने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट के मैनेजर ने अपील करते हुए कहा कि लाखों का माल लेकर फरार हुए ड्राइवर की सूचना पुलिस प्रशासन एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन को देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *