कानपुर
चोरी की नियत से घर में घुसे बदमाश,घर वालों के जागने पर चलाई गोली।
दोनों पैरों में गोली लगने से किशोरी गंभीर रूप से घायल।
ग्रामीणों की आहट सुन फायरिंग करते हुए मौके से भागे बदमाश।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी को भेजा अस्पताल,जांच में जुटी।
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोरी को हैलेट किया गया रेफर।
घायल किशोरी के पिता पत्नी के साथ तेरहवीं में गये थें अपने ससुराल।
पुलिस लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले कर कर रही पूछ ताछ।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बिरैचामऊ गांव में बीती रात का है मामला।