विषय – दिल्ली में लक्ष्मीबाई मार्ग से हटाई गईं महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा पुनः लगाई जाये l
दिल्ली में लक्ष्मीबाई मार्ग के मुख्य चौराहे पर लगी महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा को यह कहते हुए एम. सी. डी. ने हटा दिया कि प्रतिमा के के कारण जमा लगता हैँ l महारानी की प्रतिमा को प्राचीन ईदगाह के पास जो एम. सी. डी. की भूमि पर लगाया जा रहा था कि ईदगाह कमेटी ने भूमि को अपना बताते हुए भूमि को विवादित बना दिया जिसकारण प्रतिमा लगाए जाने का कार्य बन्द कर दिया गया l
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने सोशल मीडिया एवं मेल के माध्यम से चेतावनी दी कि महारानी लक्ष्मीबाई जी कि प्रतिमा को यदि अन्यथा विरोध किया जायेगा l
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा