आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी को डीलिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने सर्वप्रथम कानपुर की देवतुल्य जनमानस को कोटिश: नमन किया जिनके कारण 45 वर्ष सेवा करने का अवसर, सौभाग्य और सामर्थ्य प्राप्त हुआ व इस सम्मान की उनकी अनुशंसा करने हेतु महामहिम राज्यपाल महोदया का सादर अभिनंदन एवं धन्यवाद प्रेषित करते हुए इस उपाधि हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन तथा माननीय कुलपति श्री विनय पाठक जी का आभार प्रकट किया।