अलीगढ़ में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी की 117 वीं जयंती मनाई,

संगठन ने उठाई मांग शहीद को दिया जाए भारत रत्न और शहीद का दर्जा

 

 

देश की आजादी के महानायक शहीद सरदार भगत सिंह जी की 117 वीं जयंती अलीगढ़ में बड़े उत्साह के साथ क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में युवा मोर्चा और प्रमुख व्यवस्थापक सरदार कंवलप्रीत सिंह सचदेवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, की देख रेख में ,सूतमील श्री साईं विहार गुरू रामदास कालोनी अन्नू रेजिडेंस के पास मनाई गई जिसमे कृषि राज्य मंत्री मा सरदार बल्देव सिंह ओलख जी रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर की अनुपस्थित में समाजसेवी संजय शर्मा चेयर मैन

खैर ने की संचालन सरदार मुकेश सैनी ने किया सरदार भगत सिंह जी के चित्र पर राज्य मंत्री सरदार बल्देव सिंह ओलख , और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की अर्मभता की आए अतिथियों का स्वागत बी एस बेदी व कार्यक्रम व्यवस्थापक सरदार कंवल प्रीत सिंह बाबे भाई एवम गौरव सैनी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा समस्त टीम ने की मंत्री सरदार बल्देव सिंह ओलख ने शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा आज हम अगाध देश भक्त वीर की जयंती मना रहे हैं जिसने देश और देश वासियों के लिए छोटी आयु में अपना बलिदान दे दिया ऐसे महान वीरों को देश हमेशा नमन करता रहेगा , गोंडा से आए कवि कल्याण गोंडवी ने कहा यह देश का दुर्भय रहा आजाद भारत में हम शहीदों के लिए सम्मान के लिए मांग कर रहे हैं अपने ही देश में वीरों के लिए स्थान नही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी संजय शर्मा ने कहा आज हम आजादी की खुली सांसें ले रहे हे उन्ही वीरों की देन है वरना आज गुलाम होते शहीद किसी धर्म जाति का नही होता बल्कि वह पूरे देश का होता है हमें गर्व है अपने शहीद सरदार भगत सिंह पर

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने 2016 से चली आ रही मांग नेशनल हाईवे स्थिति खैरेश्वर चौराह को सरदार भगत सिंह जी के नाम पर उनके साथ साथी शहीदों की प्रतिमा स्थापित की मांग को पूरा करने की मांग में ज्ञापन सौंपा मंत्री सरदार बल्देव सिंह ओलख जी ने कहा में पूरा प्रयास करूंगा और मां योगी जी से बात करूंगा अलीगढ़ में सरदार भगत सिंह की मांग को पूरा कराने की किरपा करें

शहीद के कार्यक्रम में कोई नगर का विधायक जनप्रतिनिधि महापौर , जिला पंचायत अध्यक्ष ना कोई वरिष्ठ मौजूदा नेता नही पहुंचा

जिसपर ,

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार कंवल प्रीत सिंह बाबे और जिला युवा मोर्चा कमेटी ने नाराजगी जताई

 

 

कार्यक्रम में मौजूद

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , कवल प्रीत सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , संजय शर्मा चेयर खैर , गौरव सैनी जिला अध्यक्ष , युवा मोर्चा सरदार मुकेश शर्मा , कवि कल्याण गोंवी , सतवंत सिंह सोढी महासचिव ,गगनदीप कौर जिला अध्यक्ष अमृतसर , साजिद अली मंडल अध्यक्ष ,शोभा शर्मा , डॉ गनी , पत्रकार सलीम अंसारी दिल्ली , जिला अध्यक्ष महिला सभा , बेबी खान सुनील महाजन जिला उपाध्यक्ष , रिंकल नगर अध्यक्ष , समाजसेवी भुनेश गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री युवा वाहिनी , ,समाजसेवी , गुरु दर्शन सिंह गौरव जिला मीडिया प्रभारी , कपिल कुरैशी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ,गौरव जिला सचिव सुमितशर्मा जिला उपाध्यक्ष , ललित दीक्षित जिला महासचिव , विवेक कुमार जिला सचिव,,प्रदीप शर्मा , यश वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष , रोहित सिंह , कुशाल कश्यप ,,लवलेश यादव , मनीष , मुनेश कुमार , ब्लॉक अध्यक्ष , कुंवर पाल , मानक सिंह , रमेश सिंहवानी प्रदेश सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *