कानपुर
ग्रीनपार्क में जिस तरह से बारिश ने खेल बिगाड़ा है, उसके बाद क्रिकेटप्रेमी खासे मायूस हो गए. यह मायूसी रविवार को इसलिए भी ज्यादा देखी गई, जब बारिश न होने के बावजूद तीसरे दिन के खेल को रद्द कर दिया गया. तीसरे दिन का खेल अंपायरों ने खराब आउटफील्ड की वजह से रद्द किया.इसके बाद अब यहां पर यूपीसीए की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।गौरतलब हो कि ग्रीनपार्क में जब मैच की तैयारियां हो रही थीं, तब नोएडा में जिस तरह से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ा था, तब सवाल उठाए गए थे. उस समय मैच के लिए वेन्यू डायरेक्टर बनाए गए डॉ. संजय कपूर ने इस बात का दावा किया था कि ग्रीनपार्क में ऐसा कुछ नहीं होगा और अगर बारिश होगी तो उसके लिए फूलप्रूफ प्लान भी बनाए गए हैं.बारिश होने के कुछ घंटों के अंदर मैच को दोबारा शुरू करा दिया जाएगा लेकिन जब बारिश न होने के बाद भी तीसरे दिन का खेल रद्द हुआ तो सारे दावों की हवा निकलते हुए नजर आयी. इसको लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमी बीसीसीआई की व्यवस्थाओं को कोसते हुए नजर आए, कई दर्शक तो यहां के ड्रेनेज सिस्टम पर भी सवाल खड़ा करते हुए नजर आए.उनका कहना था कि वह अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को खेलते हुए देखना चाहते थे लेकिन रविवार को धूप निकलने के बाद भी तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया. उससे उन्हें निराशा हाथ लगी है. दर्शकों ने आयोजकों को लेकर भी सवाल खड़े किए.