भारतीय दलित पैंथर ने धम्म चेतना वाहन जुलूस रैली का आयोजन किया
कानपुर, भारतीय दलित पैंथर कानपुर नगर इकाई के तत्वाधान में अंबेडकर प्रतिमा स्थल कंपनी बाग चौराहे नवाबगंज से अंबेडकर धम्म चेतना वाहन जुलूस एवं रैली का आयोजन किया गया अंबेडकर चेतना रैली में चार पहिया तीन पहिया वाहन बस सैकड़ो की संख्या में दो पहिया वाहन के साथ अंबेडकर अनुयायियों ने शिरकत की! कार्यक्रम समापन होने के उपरांत कार्यक्रम के संयोजक एवं भारतीय दलित पैंथर के प्रांतीय अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध ने आए हुए जैन समूह को संबोधित करते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कृषि मंडी समिति पुखरायां कानपुर देहात में 31 में विशाल बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह एवं अंबेडकर मेले का आयोजन किया जा रहा महान सम्राट महामानव रावण अशोक सम्राट तथागत गौतम बुद्ध एवं डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली जाएगी व 10000 लोग हिंदू धर्म को छोड़कर बौद्ध धम्म की दीक्षा लेंगे। यात्रा के दौरान बौद्ध धनीराम पैंथर सैयद तौफीक अहमद साजिद सर, इंजीनियर कोमल सिंह, पास्टर जितेंद्र सिंह, अशोक गौतम, राजेश गौतम सतीश चंद्र आनंद प्रकाश शिव प्रताप बहुत श्रवण कुमार राजेंद्र कठेरिया विजय सागर जीतू कैथल प्रभु दयाल ओमप्रकाश रामकुमार कुरील पवन आदर्श गोल्डी मौजूद है!