-कुलवन्ती हॉस्पिटल के तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन

 

एंकर -अच्छे स्वास्थ्य के लिए हृदय का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। विश्व हृदय दिवस (वर्ल्ड हार्ट डे) 29 सितम्बर के महत्वपूर्ण अवसर पर उजाला सिग्नस कुलवन्ती हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार प्रातः 6:30 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया। उजाला सिग्नस कुलवन्ती हॉस्पिटल एवं दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साइकिल रैली को मुख्य अतिथि कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता एवं दीक्षा जैन-मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री सिंह ने इस अवसर पर प्रतिभागियों के उत्साहवर्द्धन हेतु अपने संबोधन में कहा कि बहुत आवश्यकता होने पर ही हमें दोपहिया, चार-पहिया वाहनों का प्रयोग करना चाहिए। छोटे-मोटे काम और आसपास जाने के लिए साइकिल चलाना सबसे उत्तम साधन है। साइकिल रैली में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉ. रितेश गंगवार ने बताया कि हृदय को स्वस्थ रखने में साइकिल चलाना बहुत कारगर नुस्खा है परंतु हृदयरोगियों को प्रत्येक कदम चिकित्सक की सलाह से उठाना चाहिए। डॉ. अश्वनी शर्मा ने बताया कि हल्के-फुल्के व्यायाम और साइकिल चलाने से हृदय और शरीर स्वस्थ रहते हैं। डॉ. रितेश गंगवार (MBBS, MD, DM Cardio), डॉ. अश्वनी शर्मा (MBBS, MD, DM Cardio), डॉ अनिल जैन, डॉ डी पी अग्रवाल, डॉ राजन गांधी, डॉ युवराज गुलाटी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी विशेष भूमिका निभायी। उजाला सिग्नस हेल्थकेयर निरंतर समाज के लिए कुछ अलग गतिविधियाँ करके समाज में जागरूकता फैलाता है, उजाला सिग्नस संस्था द्वारा दो अस्पताल शहर में संचालित हैं। जिसके माध्यम से अच्छी स्वास्थ्य सेवा कानपुर नगरवासियों को मिल रही हैं। साइकिल रैली को काकादेव स्थित उजाला सिग्नस कुलवंती हॉस्पिटल से स्वरुपनगर एलएलआर मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित नोबल हॉस्पिटल गंतव्य तक पहुँचने में पर्याप्त समय लगा और बड़ी संख्या में साइकिल चलाकर लोग आनन्दपूर्वक मंजिल तक पहुँचे। कॉनपोर राइडर्स से जुड़े साइकिल चालकों ने कम दूरी की इस मैराथन में बड़े उत्साह से भाग लिया। उजाला सिग्नस कानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *