कानपुर
चकेरी थाने के रामदेवी स्थिति उदय विद्या भवन इंटर कॉलेज में आज भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री एसपी तिवारी ने की, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय चौरसिया उपस्थित रहे, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मनोज कुमार शुक्ला ने महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले समस्त शिक्षकों के सम्मान के लिए भविष्य में भी इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन करने की जानकारी दी तथा तथा सभी वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई को सरकार तक पहुंचाने के लिए एक सुसंगठित मंच तैयार करने के लिए शिक्षकों से आह्वान किया, इस अवसर पर उदय विद्या भवन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री नवीन कुमार पांडे ने सचिव श्री नंदन पांडे ने और विद्यालय समिति के संचालक चंदन पांडे ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो और शाल देकर के सम्मानित किया और इस कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाने के लिए मंच का कुशल संचालन करने हेतु मयंक जायसवाल जी और और अश्रुति तिवारी का विशेष धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विवेक सिंह, संजीव यादव डॉ विकास पांडेय, सुधीर सिंह,बृजेन्द्र शुक्ला, कमलासन पांडेय उपस्थित रहे ।