आज दिनांक 30/ 9 /2024 को रविंद्र कुमार बाजपेई पुत्र स्वर्गीय सुशील कुमार बाजपेई निवासी ए ब्लॉक 138 केडीए कॉलोनी देहली सुजानपुर नियर पंचवटी उद्यान चौकी श्याम नगर थाना चकेरी ने छत पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक के परिजनों से जानकारी की गई तो पता चला कि वह मानसिक तनाव में रहते थे जिनका इलाज डॉ रवि कुमार के यहां चल रहा था हम लोग यशोदा नगर सैनिक चौराहे पर रहते हैं कल वहां से यह इस मकान में आए थे फोन नहीं लग रहा था तो आज आकर देखा तो मृत अवस्था में मिले ला एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है
2024-09-30