कानपुर
कानपुर नगर निगम की पोल खोलते हुए नजर आ रही है आपको बता दे जोन 1 लक्ष्मीपुरवा झाड़ू वाली गली सड़क खुदाई हुई थी जिसको 5 महीने हो गए हैं मगर अभी तक कोई सुनधिकरण नहीं हुआ साथी काफी गंदगी का सामना करना पड़ता है आपको बताते चलते हैं कि झाड़ू वाली गली में आए दिन गिरते पढ़ते हैं और साथ ही चोटिल भी होते हैं इसकी शिकायत कई बार पार्षद से कह चुके वहीं पार्षद विकास साहू ने बताया है कि नालियों के ऊपर अतिक्रमण होने के कारण सड़क का सुंडीकरण नहीं हो पा रहा है उन्होंने नगर निगम में फाइल आगे बढ़ा दी है और वहां की सड़क पास भी हो गई है जल्दी नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण चला कर नालियों को जल्द मुक्त करेंगे साथी सड़क का निर्माण भी हो जाएगा वहीं क्षेत्रीय जनता का कहना है कि सड़क को खुदे हुए 5 महीने हो गए हैं और अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है 2 दिन बाद आगामी त्यौहार नवरात्रि शुरू होने वाले हैं मगर यहां पर कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आया जनता पर काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है वहां के रहने वाले लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं लोग दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है कहीं-कहीं तो नाली चौक पड़ी है और गंदगी अंबर भी लगा हुआ है तमाम तरह की बीमारी अभी साथी फैल रही है उनका कहना है कि जल्दी अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी करेंगे।