कानपुर
कानपुर के सीएसए का 26वां दीक्षांत समारोह 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है इस बार सीएसए के कुलपति ने 19 समितिया बनाई है जिसमें कालेज के वरिष्ठ अलग प्रोफेसरों बागडोर सौंपी गयी है जो कि इस पूरे कार्यक्रम आयोजन से लेकर समापन तक जिम्मेदारी देखेंगे।वहीं इस बार राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल द्धारा कुल 62 पदक दिए छात्र व छात्राओं को दिए जाएंगे जिसमें कुलाधि स्वर्ण पदक 14 , विश्वविद्यालय रजक पदक 14, विश्वविद्यालय कास्य पदक 13 , प्रायोजित स्वर्ण पदक 21 होंगे और पिछली बार की तरह इस बार भी एक छात्र व एक छात्रा को पचास पचास हजार रूपए का नगर पुरूस्कार भी दिया जाएगा।बता दें कि इस बार के दीक्षांत समारोह में कुल 601 बच्चों को डिग्रियां दी जाएगी।इस संबंध में कुलपति डॉ आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में डीजी ब्रैम गवार्ड्स और विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री सम्मिलित होंगे।