द चिन्टल्स स्कूल ने सफलतापूर्वक संपन्न किया वार्षिक प्री-प्राइमरी कॉन्सर्ट वन वर्ल्ड

 

द चिन्टल्स स्कूल रतनलाल नगर में आयोजित वार्षिक प्री-प्राइमरी कॉन्सर्ट वन वर्ल्ड का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ हुआ। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 से 30 सितम्बर 2024 तक चला जिसमें प्ले ग्रुप नर्सरी और प्रेप के नन्हें नौनिहालों ने सांस्कृतिक विविधता और एकता का उत्सव मनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों ने विभिन्न देशों की पारंपरिक और आधुनिक संस्कृतियों को नृत्य और संगीत के माध्यम से जीवंत किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्ले ग्रुप के नन्हें मुन्नों की डिजनीलैंड की एक रंगीन और आनंदमय प्रस्तुति से हुई, जिसके बाद नर्सरी के बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से अफ्रीका तथा जापान की संस्कृति को जीवंत्त किया। प्रेप तथा प्लेग्रुप के छात्रों द्वारा प्रस्तुत्त स्पेन तथा अरब की संस्कृति से जुड़ा नृत्य सराहनीय रहा। “इट्स ए स्मॉल वर्ल्ड” नामक समूह गायन के माध्यम से प्रेप के बच्चों ने दुनिया की एकता का संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में प्रेप के नौनिहालों द्वारा एक विशेष नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया और पशुओं और वृक्षों की रक्षा के महत्व पर बल दिया गया। इसके बाद नर्सरी तथा प्रेप के छात्रों द्वारा प्रस्तुत काउबॉय और कार्निवल नृत्य ने दर्शकों को मनोरंजन और जोश से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे नौनिहाल निर्विघ्न दीक्षित ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया इस मौके पर निर्विघ्न देव दीक्षित के द्वारा प्रस्तुत डांस को सभी ने सराहा। अंत में प्रेप के छात्रों ने भारतीय संस्कृति की समृद्ध धरोहर को प्रदर्शित करता हुआ एक शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *