जिलाधिकारी अपडेट 02 अक्टूबर, 2024 कानपुर नगर ।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने आज 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री डी0के0 सिंह , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के श्री सत्येंद्र कुमारएवं अन्य उपस्थित समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारजनों को माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित बच्चों को मिठाई वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शो पर चलना चाहिए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) डा0 राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (भू0/अ0) रिंकी जायसवाल, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री वी0के0 सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के श्री सत्येंद्र कुमार जी तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट (षष्ठम्) विवेक मिश्रा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।