आज 2 अक्टूबर

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अनर्गत आज कानपुर उत्तर जिले के सभी मंडलों में गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई की गई उन पर पुष्पांजलि मालार्पण किया गया।और भारत के दो महान सपूत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया गया।जगह जगह झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।और वर्चारोपण किया गया।इस ही क्रम में भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेल खंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री राकेश सचान जिला अध्यक्ष भाजपा दीपू पांडे ने मरियम पुर चौराहे पर स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा की साफ सफाई की पुष्पांजलि की ।और उनको नमन करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। वहा उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए प्रकाश पाल ने कहा दे दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल । उन्होंने कहा की गांधी जी ने बिना हथियार उठाए भारत में 200 वर्षो से हुकूमत कर रही ब्रिटिश सरकार को भारत छोड़ ने के लिए मजबूर कर दिया।जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा की गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिदांत को भारत ही नहीं पूरा विश्व मानता है।इसलिए आज का दिन पूरे विश्व में अंतरासत्तीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता जाता। मंत्री राकेश सचान ने कहा की गांधी जी का सत्य और अहिंसा का मार्ग आज भी भारत के लिए प्रेणना श्रोत है। फूलबाग गांधी प्रतिमा पर सासंद रमेश अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा सुरेश अवस्थी, योगेश पांडे ने पुष्पांजलि की यहां पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।और पेड़ लगाए गए तथा सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई। जरीब चौकी पर एमएलसी मानवेंद्र सिंह अभिमन्यु सक्सेना आनंद मिश्रा ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कचेहरी गांधी प्रतिमा पर एमएलसी अरुण पाठक और राघवेंद्र मिश्रा ने पुष्पांजलि की। सांसद भोले सिंह ने गीता नगर अभिनंदन गेस्ट हाउस के पास पुष्पांजलि की ,एमएलसी सलिल विशनोई ने तेजाब मिल कैंपस में , नारामाऊ न्यू आजाद नगर में अंबेडकर प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे चंचल सिंह भदौरिया, चंद्रमणि चौबे,ने मोती झील श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा पर विधायक नीलिमा कटियार मुन्ना सेंगर हरीश मतरेजा पवन गुप्ता ने महापौर प्रमिला पांडे ने ग्वालटोली मालिन बस्ती में , शास्त्री चौक बर्रा में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पुष्पांजलि की। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कानपुर अनुराग शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *