कानपुर
कार पर पेट्रोल डालकर युवक को जलाया
-कर्ज के रुपए को लेकर विवाद चल रहा था
कानपुर के सेन पश्चिम थाना क्षेत्र में कर्ज को लेकर विवाद में एक कार सवार युवक को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई। युवक का आरोप है बुकिंग से वापस लौटते समय उसके कार के आगे कील बिछा दिए गए। जिससे उसके कार के टायर पंचर हो गए। कार के पंचर होते ही उसे आरोपी ने अपने साथियों के साथ घेर लिया। उसके बाद पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी। उसके बाद भाग गए। उसने परिजन को फोन करके इसकी सूचना दी।
जब तक परिजन पहुंचे वह झुलस गया था। वे उसे घायल हालत में इलाज के लिए बिधनू सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर उसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।