कानपुर
कानपुर में संपत्ति विवाद के चलते पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी और इस घटना के बाद अवसाद में आए पति ने ट्रेन के आगे कूद कर जान देने का प्रयास किया हालांकि पति की जान बच गई और रेलवे पुलिस द्वारा उसे उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है दरअसल पूरा मामला कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र का है जहां के पिपारा गांव में रहने वाले कैलाश ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है वही हत्या की सूचना मिलने के बाद गुजैनी थाना पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी एसीपी बाबू पुरवा मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मृत्तिका के बेटे की तहरीर पर पति कैलाश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला है फिलहाल उसका उपचार चल रहा है और पुलिस ने मौके से अलग कत्ल बरामद कर लिया है पुलिस की एक टीम पहले अस्पताल में मौजूद है और उपचार के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।