कानपुर
कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाली मौहाल क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी लेकिन परिजनो का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है जानकारी अनुसार बंगाली मोहाल निवासी श्यामू उम्र 35 साल वायरिंग का काम करता था जिसकी शादी नौ साल पहले हुयी थी श्यामू की पत्नी कामिनी अपने दो लड़को के साथ अपने मायके खलासी लाईन में रहती थी मृतक श्यामू आए दिन अपने पत्नी और बच्चों से मिलने जाया करता था और ससुराल वालों ने पहले भी कई बार मारा-पीटी करी थी ,,,मृतक की बहन ने बताया कि मंगलवार को देर रात ससुराल से ही आया था और बुधवार सुबह खत्म हो गया चेहरे व पूरे शरीर में घाव के निशान थे मृतक की बहन का आरोप है कि ससुराल वालों ने श्यामू की हत्या की गयी है