कानपुर
सात दिनों से लगातार पोस्ट मार्टम के इंतजार में रखा शव
एलएलआर अस्पताल में एक महिला का शव सात दिनों से लगातार पोस्टमार्टम के इंतजार में सड़ रहा है। महिला के पति ने उसे बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था और फिर वहां से गायब हो गया।अस्पताल में दर्ज पता और मोबाइल नंबर फर्जी भी निकला। पुलिस ने पंचायतनामा तो भरा लेकिन पोस्टमार्टम नहीं कराया। अस्पताल प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है। सात दिनों से एक शव पोस्टमार्टम के इंतजार में सड़ रहा है।यह शव एक महिला का है, जिसे उसके पति ने बीमारी के चलते एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला की मौत के बाद पति गायब हो गया और अस्पताल में जो पता और मोबाइल नंबर दर्ज था, वह फर्जी ही निकला।प्रथम मामला संदिग्ध है, बावजूद इसके पुलिस ने अपनी आंख बंद कर ली तो अस्पताल प्रशासन ने भी कोई भी फिक्र नहीं की। नतीजा इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। सात दिनों से महिला का शव मर्च्युरी में पड़ा सड़ रहा है।नियमों के मुताबिक किसी अज्ञात शव का पोस्टमार्टम भी 72 घंटे के अंदर ही अंदर हो जाना चाहिए था, पुलिस ने पंचायतनामा तो भरा लेकिन शव का पोस्टमार्टम कराना भूल गई।