कानपुर देहात
अपर जिला अधिकारी न्यायिक अमित राठौर, उपजिला अधिकारी अकबरपुर, अवनीश कुमार, राजस्व निरीक्षक तेज प्रताप सिंह एवं लेखपाल रनिया प्रदीप सिंह गौर ने गांधी जयंती एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर बुधवार को रनिया में संचालित वृद्धाश्रम पहुंचकर यहां रहने वाले सम्मानित वृद्ध जनों से हाल चाल पूछे।इस दौरान अपर जिला अधिकारी न्यायिक कानपुर देहात अमित राठौर, उप जिला अधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार, राजस्व निरीक्षक रनिया तेज प्रताप सिंह तथा लेखपाल प्रदीप सिंह गौर ने वृद्धाश्रम में रहने वाले सम्मानित बुजुर्गों को बड़े ही आदर भाव के साथ फल तथा मिठाई भेंट करके उनसेआशीर्वाद लिया।अपर जिला अधिकारी न्यायिक कानपुर देहात, उप जिला अधिकारी अकबरपुर, तथा राजस्व निरीक्षक रनिया, लेखपाल रनिया को अपने बीच पा करके वृद्धाश्रम में मौजूद सम्मानित वृद्धजनों के चेहरों पर दौड़ी मुस्कान, और उन्होंने एडीएम साहब, एसडीएम साहब एवं राजस्व निरीक्षक रनिया, लेखपाल रनिया को बड़े ही प्रसन्न मन से खूब आशीर्वाद दिया।मालूम हो, कि लेखपाल प्रदीप सिंह गौर ने जनहितैषी कार्य प्रणाली एवं अपने सौम्य स्वभाव, के अलावा कार्य व्यवहारों में भरी हुई इंसानियत के बलबूते पर रनिया क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अकबरपुर तहसील क्षेत्र के हर नागरिक के बीच में अपनी एक अलग पहचान को बनाने में कामयाबी हासिल करने में पूर्ण रूप से सफल माने जाते हैं।श्री गौर की बेहतरीन कार्य प्रणाली की रनिया क्षेत्र में ही नहीं बल्कि रनिया क्षेत्र के आसपास स्थित दर्जनों गांव के लोगों के बीच जमकर प्रशंसा हो रही है।