आज 4 अक्टूबर
आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने एक पत्र के माध्यम से कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को सघन आबादी वाले मुहल्लो चमनगंज ,श्रीनगर प्रेम नगर आदि इलाकों में मानक के विपरीत बन रही 5,मंजिला 6 मंजिला इमारतों के हो रहे निर्माण को तत्काल प्रभाव से रुकवाने का निर्देश देने की अपेक्षा की ।दीपू पांडे ने बताया की ये इमारते मानक के विपरीत है और कभी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है जिससे व्यापक जनहानि हो सकती है। जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी पत्र लिख कर जनहित को देखते हुएऐसे निर्माण को संरक्षण दे रहे अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने दी।