कानपुर
डीएवी कॉलेज कर्मचारियों का प्राचार्य के रवैए के खिलाफ धरना
गांधी जयंती और दशहरे की छुट्टियां रद्द होने से कर्मचारी नाराज
कॉलेज परिसर में गांधी जयंती ना मनाए जाने से कर्मचारी आहत
डीएवी कालेज प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के हितों के अनदेखी किए जाने के विरोध में आज छात्रावास कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना दिया और प्रबंध तंत्र के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इन कर्मचारियों का नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने कहा है कि डीएवी प्रबंधन तंत्र द्वारा कर्मचारियों का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है कर्मचारियों की सभी छुट्टियां को प्रबंधन तंत्र द्वारा रद्द कर दिया गया है जिससे कर्मचारियों की कर्मचारियों के सामने समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं कर्मचारियों के काम करने की अवधि भी बेदर्दी तरीके से बढ़ा दी गई है साथ ही देश के राष्ट्रीय पर्व 2 अक्टूबर को भी प्रबंध तंत्र द्वारा कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया और ना ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में झंडारोहण ही किया गया है ।इन्हीं सब समस्याओं को लेकर के अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा कि इस मामले में सांसद लोकसभा अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति समेत सभी को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया है अगर प्रबंध तंत्र में कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण जल्द नहीं किया तो वह लोग अपना आंदोलन और तेज करेंगे