मेरा लक्ष्य किदवई नगर में जनता की सेवा करना है:सुधांशु मिश्रा
कानपुर, श्री महाराणा प्रताप रामलीला समित दामोदर नगर द्वारा आयोजित रामलीला में आये हुये सभी भक्तों को सम्बोधित करते हुये किदवई नगर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रभारी एडवोकेट सुधांशु मिश्रा ने कहा की रामलीला रामायण हमको हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना सिखाती है चाहे कितनी भी बड़ी ताकत सामने हो आपको डरना और झुकना नहीं है संघर्ष ईमानदारी के दम पर आपकी जीत होंगी कोई आपको रोक नहीं पयेगा मैं किदवई नगर की जनता की सेवा करने आया हूं अपने उन गरीबों युवाओं माताओं बहनों की लड़ाई लड़ने आया हूं जो उसके हकदार है फिर भी वंचित है आप सब का प्यार आशीर्वाद ही मेरी ताकत है और हम सभी संकल्पित है और आशावन है की 2027 विधानसभा चुनाव में सत्य की जीत होंगी एडवोकेट सुधांशु मिश्रा वार्ड 65 में आयोजित माता जागरण में भी उपस्थित होकर आशीर्वाद लिया व क्षेत्रीय लोगों से भेंट की
प्रमुख रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष ओ पी पाल, महामंत्री रिंकू तिवारी, उपाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, अंशु पाल, कोषाध्यक्ष अमरनाथ अवस्थी, चंद्रशेखर पाल, सूरजन पाल, पूर्व पार्षद प्रत्यासी अंकित पाल,सपा नेता सुधीर मिश्रा, प्रशांत बाजपेई, अभिलाष पासवान, निहाल यादव, अंशु तिवारी, महेंद्र राजपूत, विनोद प्रजापति, साजन भट्ट आदि लोग माता जागरण में उपस्थित रहें!