कानपुर
प्रधान डाकघर में आज मेल दिवस के अवसर पर जन शिकायत गोष्ठी का किया आयोजन, चीफ पोस्ट मास्टर ने शिकायतों की करी सुनवाई और निराकरण का दिया आश्वासन
कानपुर प्रधान डाकघर में आज मेल दिवस के अवसर पर जनसुनवाई गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जनसुनवाई में विभिन्न संस्थानों जैसे डिफेंस की तरफ से एयर फोर्स, बैंक अधिकारी, व अन्य निजी संस्थान के लोगों ने भाग लिया । मेल दिवस पर मुख्यता राष्ट्रीय पार्सल और अंतरराष्ट्रीय पार्सल की शिकायतों की सुनवाई और निस्तारण पर विस्तार से वार्ता हुई । इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पार्सल को और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से डाक निर्यात केंद्र की शुरुआत करी गई ।
अधिकारियों ने बताया की डाक विभाग के माध्यम से छोटे और मझौले व्यापारी 50 हजार तक की रकम सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से देश के किसी भी हिस्से में भिजवा सकते है । कार्यक्रम का आयोजन डाक विभाग के मार्केटिंग हेड प्रकाश शर्मा और गौरव शुक्ला के निर्देशन में हुआ । इस अवसर पर चीफ पोस्ट मास्टर कानपुर डी बी दाश, सहायक निदेशक प्रथम डी के सिनोथिया, सहायक निदेशक द्वितीय एस एस श्रीवास्तव ने सभी शिकायत करताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया की उनकी सभी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करवाया जाएगा ।