कानपुर

 

भक्तों के बिच पंडालो मे विराजेगी माता

 

कानपुर। शारदीय नवरात्र से काफी दिन पहले से ही शहर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो

जाती है। अर्मापुर स्टेट में इस वर्ष 82वीं सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी अर्मापुर स्टेट द्वारा भव्य रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 09अक्टूबर से होने

जा रही है। यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष डी. ढोल, सह अध्यक्ष शांतनु घोष, कोषाध्यक्ष शुभांकर गोस्वामी,मेला संयोजक अमित दास, अशोक मित्रा, राजा गुहा, असित दास, शुशांत विश्वास,ने दी। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा का उद्घाटन आयुध निर्माणी के सीएमडी (एडब्लूई आईएल) राजेश चौधरी , ईडी/ओएफसी अलोक कुमार, ईडी / एफजीके आर.के. तिवारी , ईडी एसएएफ राजीव शर्मा द्वारा किया जाएगा। बंगाली समाज द्वारा यहां पर पूरे विविविधान से मां दुर्गा की प्रतिदिन पूजा-पाठ एवं हवन किया जाता है 13 अक्टूबर तक विधि विधान से सुबह-शाम आरती के अलावा बंगाली समाज से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे 16 अक्टूबर को लक्ष्मीपूजा और 31 अक्टूबर को काली पूजा होगी। दुर्गा पूजा प्रांगण के बगल में ही मंच बनाया गया है। जिस पर बंगाली समाज के

सांस्कृतिक कार्यक्रम व छोटे बच्चों के लिये प्रतियोगिता भी होंगे। मां का पंडाल बनाने के लिए बंगाल से कारीगर महीनों पहले से आकर काम कर रहे हैं। वहीं मूर्ति भी बंगाल के

कलाकारों द्वारा बनाई गई है दुर्गा पूजा प्रांगण में छोटी-बड़ी सैकड़ों दुकानें एवं खान-पान के स्टाल लगे है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन व समिति द्वारा कड़े बंदोबस्त किए गए हैं सीसीटीवी कैमरा व निजी सुरक्षा कर्मी द्वारा आने जाने वाले लोगो पर निगरानी रखी जा रही है। समिति के पंडित तुषार गांगुली ( मेला व्यवस्थापक) ने कहा कि शहर के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ-साथ आला अधिकारियों को भी नियंत्रण

पत्र भेजे गए हैं, सभी लोग मिल जुलकर दुर्गा पूजा का पर्व हर्षोल्लास से मनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *