कानपुर
जाजमऊ थाना क्षेत्र के लाल टंकी चौराहे के पास आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले सेवानिवृत्ति सैन्य कर्मी की भोर के लुटेरों ने सोने की जंजीर लूट ली और फरार हो गए।बाइक सवार इन लुटेरों को पकड़ने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने प्रयास किया परंतु वह दोनों मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्ति अरुण कुमार रोजाना सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकलते हैं।आज भी वह रोज की तरह ही निकले थे जैसे ही वह लाल टंकी के पास पहुंचे पीछे से आए बाइक सवार लुटेरों ने उनके गले में पड़ी सोने की जंजीर लूट ली और मौके से फरार हो गए।अचानक हुए इस हादसे से रिटायर्ड सैन्य कर्मी हड़बड़ा गए।जब वह संभाले तब उन्होंने आसपास के लोगों को चिल्ला कर बताया परंतु तब तक लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्षेत्रीय थाने के पुलिस ने छानबीन शुरू की है।