कानपुर के असेनिया गांव के आंगनबाड़ी में तीन साल के मासूम की टॉयलेट क्लीनर पीने से मौत हो गयी।बच्चे ने आंगनबाड़ी के शौचालय में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया था।घटना के बाद स्वजन ने जमकर हंगामा भी किया और सड़क को पूरी तरह से जाम भी कर दी। पुलिस ने स्वजन को समझाकर शांत किया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा भी दिया गया है।साढ़ थाना क्षेत्र के असेनिया गांव में आंगनबाड़ी में टायलेट क्लीनर पीने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई। घटना से गुस्साए स्वजन ने साढ़-जहानाबाद मार्ग से असेनिया को जाने वाले मोड़ पर पूरी तरह से जाम भी लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन को समझाया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।असेनिया निवासी रामबाबू पाल मुख्य रूप से किसानी भी करते हैं। घर पर पत्नी रानीदेवी, बेटे सौरभ और तीन साल का मासूम निखिल भी रहता था। निखिल गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी में आठ से 10 दिन से जा रहा था।
2024-10-09