कानपुर
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का हुआ आयोजन
मनोविज्ञान जागरुकता की मदद से आत्महत्या, मानसिक तनाव और मनोरोगों का किया जा सकता है सफल इलाज
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विगत 12 वर्षों की भांति आज पीपीएन कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया । इसके साथ ही कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों द्वारा नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से मनो रोग और मनोरोगियों की स्थिति को समझाने का भी प्रयास किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मुख्य अतिथि प्रो. अनूप कुमार सिंह ने कहा कि मजबूत सामाजिक संबंध आत्महत्या और मनोरोगियों की मनोदशा को बेहतर बनाने में मददगार साबित होते है।कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह ने किया । उन्होंने बताया की किस प्रकार शारीरिक दशा के साथ मानसिक दशा का आंकलन करना आवश्यक है और इसकी आवश्यकता से मूलवान मानव जीवन को बचाया जा सकता है ।
साथ ही उन्होंने कहा की मजबूत सामाजिक संबंध के जरिए मानसिक पीड़ा से गुजर रहे किसी भी व्यक्ति को आत्महत्या जैसे अपराध से कैसे रोका जाए इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई ।समाज में आपसी सहयोग और समर्थन को बढ़ावा देकर हम मानसिक तनाव और आत्मघाती प्रवृत्तियों को रोक सकते हैं।
वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक आशीष पांडे ने बताया की आज यहां मेडिटेशन के जरिए किस प्रकार मनोचिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया जा सकता है उस पर विस्तृत चर्चा की गई है और इसके लाभ से कैसे लाभान्वित हुआ जा सकता है यह भी बताया गया है ।