बाल मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कानपुर: गुजैनी थाना क्षेत्र के तात्याटोपे नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विमल यादव के मकान में बाल मजदूरी कर रहे 15 वर्षीय नाजिम पुत्र मो. नफीस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, नाजिम को करंट लगने से मौत हुई है।घटना की सूचना मिलते ही थाना गुजैनी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मकान मालिक विमल यादव मौके से फरार हो गया है और उसका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक नाजिम बाल मजदूरी कर रहा था और विमल यादव के घर में काम करता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाजिम अक्सर घर के कामों में लगा रहता था और उसे बहुत कम पैसे मिलते थे।इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की उम्मीद है।