13 अक्टूबर को गुरू रामदास का पावन प्रकाश आगमन
अतिशबाजी, दीपमाला, गुरु के अटूट लंगर, गुरू की संगत को मिष्ठान प्रसाद सरोपा सम्मान किया जायेगा
संगत जोड मेला गुरूमत समागम
कानपुर,समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 13 अक्टूबर को गुरू रामदास का पावन प्रकाश आगमन उत्सव संगत जोड मेला गुरूमत समागम के रूप मे ज्ञानी सिंह साहब हरनाम सिंह हेड ग्रन्थी गुरुद्वारा सीसगंज दिल्ली कथावाचक व पन्तप्रसिद्ध कीर्तनिये भाई जगजीत सिंह बबिहा के जथ्थे द्वारा विशेष गुरूमत समागम व कानपुर की समस्त स्त्री सतसंग जथ्थे बंधियो द्वारा बड़ी श्रद्धा, प्रेमपूर्वक गुरूद्वारा बाबा नामदेव मे शायं काल 6 बजे से 10:30 बजे तक मनाया जा रहा है विषेश रूप से अतिशबाजी, दीपमाला, गुरु के अटूट लंगर, गुरू की संगत को मिष्ठान प्रसाद सरोपा सम्मान किया जायेगा। इस साल बडे पैमाने पे भव्य पण्डाल व लाईट साउड लगाया जायेगा। विशेष रूप से अरोडा परिवार साकेत नगर व कानपुर के समुह गुरूनानक नामलेवा संगतो के सहयोग से इस कार्यक्रम को भव्य बनाया जायेगा।विशेष रूप से प्रेसवार्ता में सरदार नीतू सिंह, अशोक अरोड़ा, गुरदीप सहगल, कुलवन्त सिंह, अमरजीत सिंह पम्मी, चरणजीत सिंह,चन्द्र असरानी, रूपिन्दर सिंह, हरदीप सिंह हरविन्दर वासन, प्रदीप अरोडा, इत्यादि लोग रहे!