हाइकोर्ट ने नहीं दी आरोपियों को राहत लेकिन फाइल हो गई गायब
न वादी, न प्रतिवादी, न जमानत, न विवेचना, न सुनवाई, न तारीख
शहर की हाईटेक सोसाइटी एनआरआई सिटी का मामला
नवाबगंज थाने अंतर्गत मैनावती मार्ग में एनआरआई सिटी हाइटेक सोसाइटी के सतीश कुमार पांडेय ने मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कानपुर के यहाँ धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया मुकदमा संख्या 3996 सन् 2023 में सोसाइटी की कमेटी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कानपुर नगर से की मामले सुनवाई करते हुए मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कानपुर नगर ने थाना नवाबगंज को एफआईआर पंजीकृत करने के आदेश जारी किए।
थाना नवाबगंज में अदालत के आदेश पर एफआईआर 213 सन 2023 गंभीर धाराओं में दर्ज की गई।मामले में आरोपी हाईकोर्ट इलाहाबाद में एफआईआर के विरूद्ध गए लेकिन माननीय हाईकोर्ट ने आरोपियों को राहत नहीं दी लेकिन सोसाइटी के भ्रष्ट पदाधिकारियों ने न तो जमानत कराई न ही न्यायालय में हाजिर हुए सभी आरोपियों ने सोसाइटी से इस्तीफा देकर उन्होंने वादी सतीश कुमार पांडे को ही सोसाइटी का अध्यक्ष बना दिया।
अब मामले में अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन पंचम कानपुर नगर के यहाँ से फाइल 17/11/23 के बाद से गायब हो गई है और कोई तारीख सुनवाई भी नहीं हो रही है।
मामले की तह का पता लगाते हुए जब केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने न्यायालय के बाबू पंकज से बातचीत की तो उन्होंने बताया फाइल मिल जाऐगी फिलहाल अब तक थाना नवाबगंज की विवेचना कहाँ तक पहुँची ? आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नही हुई ? इस पर सभी मौन साधे हुए हैं