कानपुर
बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां घर से निकले युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। रक्तरंजित शव देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया कि किसी भारी वस्तु से प्रहार कर वारदात को अंजाम दिया गया।घर न लौटने पर बेटों ने रात भर पिता की तलाश की लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। मंगलवार सुबह घर से 300 मीटर की दूरी पर बंद पेट्रोल पंप पर उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच कर आसपास पूछताछ की।
बगाही भट्ठा निवासी 42 वर्षीय संतोष साहू भवानी के नाम से अंडे, चावल का ठेला लगाता था। परिवार में पत्नी संजू और दो बेटे आर्यन और सनी हैं। संतोष के बड़े भाई देवी प्रसाद ने बताया कि पिछले 2 दिन से वह ठेला नहीं लगा रहा था। सोमवार रात 8 बजे घर से निकला था। लेकिन घर वापस नहीं लौटा। जब देर रात होने लगी तो परिजनों को चिंता हुई। वह लोग आसपास इलाकों में ढूंढने निकले।नाते रिश्तेदारी में भी पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई। थक हार के वह लोग घर लौट आए। इसके बाद मंगलवार सुबह 6 बजे शोर मचा कि बाबूपुरवा में बंद पुत्तीलाल पेट्रोल पंप पर युवक का रक्त रंजित शव पड़ा है। इस सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो संतोष का शव देखकर उन लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस और फोरेंसिक ने घटना के साक्ष्य जुटाए। आसपास लोगों से पूछताछ की।पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रथम दृष्टता पुलिस का कहना है, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं परिजनों का आरोप था कि उसकी इलाके के एक व्यक्ति से रंजिश चल रही थी। 1 अक्टूबर को उसने गालीगलौज मारपीट कर जाने से मारने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत बाबूपुरवा पुलिस से की गई थी।