कानपुर
मेस्टन रोड पर सेक्टर प्रभारी बड़ा चौराहा, मूलगंज, परेड मय क्रेन के साथ लेकर कोतवाली चौराहा से मूलगंज तक रोड के दोनों साइड थाना स्थानीय (कोतवाली, मूलगंज ) के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया व सर्व संबंधित के विरुद्ध प्रवर्तनात्मक कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान SHO मूलगंज रीकेश सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।