मुख्य विकास अधिकारी अपडेट 16 अक्टूबर, 2024 कानपुर नगर।

 

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) विकास कार्यों मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में जनपद की रैंकिंग में E तथा D श्रेणी लाने वाले विभागों के अधिकारियों जिला पंचायत राज अधिकारी उपायुक्त स्वत रोजगार बेसिक शिक्षा अधिकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग अधिशासी अभियंता विद्युत दक्षिणांचल एवं केस्को का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये गए

बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य तथा परियोजना अधिकारी नेडा उपस्थित नहीं हुए इनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए

A+ श्रेणी में आने हेतु समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीयों द्वारा बेहतर कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए।

सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए की किसी भी स्थिति में जन सामान्य से प्राप्त होने वाले आवेदनों जैसे पारिवारिक पेंशन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र वृद्धा पेंशन निराश्रित महिला पेंशन दिव्यांगजन पेंशन के आवेदन लंबित नहीं रहने चाहिए अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए :-

 

• जिला पंचायत राज विभाग द्वारा 15वा वित्त में कम खर्च किए जाने के कारण जनपद की रैंकिंग D श्रेणी में आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए

• मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत जनपद में पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण जनपद की रैंकिंगC श्रेणी में आने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देश दिए गए कि वह विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये

• बी०सी० सखी योजना तथा बैंक क्रेडिट लिंकेज योजना में जनपद की रैंकिंग D श्रेणी में आने पर उपयुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का स्पष्टीकरण देने के साथ साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराने तथा प्रतिदिन बैंकों में कितनी फाइलें पहुंची तथा कितने का लिंकेज कराया गया की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए

बैठक में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जनपद में निर्माणाधीन समस्त विकास कार्यो को गुणवत्तापूर्ण कराते हुए कराए जाने वाले समस्त कार्यों की नियमित मॉनेटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।

वृक्षारोपण योजना में लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग बहुत कम की गई है इसे तत्काल करते हुए दो से तीन दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए

एक फैमिली एक आईडी की समीक्षा में जिला पूर्ति अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी दिव्यांगजन अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को कैंप लगवा कर तेजी से ईद बनवाने हेतु निर्देशित किया गया यह भी निर्देश दिए गए की इन कैंपों में आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाना सुनिश्चित करे

बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती ईशा शर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *