कानपुर
मोतीझील से नयागंज स्टेशन तक जल्द शुरू होगी मेट्रो
कानपुर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने अर्बन इंफ्रा बिजनेस समिट एंड अवार्ड्स 2024 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार को अर्बन इंफ्रा मेट्रो मैन ऑफ द ईयर 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में हुआ। प्रबंध निदेशक ने कहा कि कानपुर में मोतीझील से नयागंज स्टेशन तक मेट्रो का टेस्ट रन हो गया है। जल्द यात्री सेवा शुरू की जाएगी।आयोजन में यूपीएमआरसी को अर्बन इंफ्रा सस्टेनेबल मोबिलिटी प्रमोटर ऑफ द ईयर के प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया, जो ग्रीन इनिशिएटिव्स के तहत पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधनों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया। यूपी मेट्रो एनर्जी एक्सचेंज कार्यक्रम में भाग लेने वाला राज्य का पहला संगठन है, जिसने पिछले डेढ़ साल में 4 करोड़ रुपये की बिजली बचत की है। यूपीएमआरसी ने 1.1 लाख वर्ग मीटर का विशाल ग्रीन कॉरिडोर का भी निर्माण किया है। प्रबंध निदेशक को कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजना के तेजी से निर्माण कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है। यूपीएमआरसी ने आई.आई.टी कानपुर से मोतीझील के बीच 9 किमी. के प्राथमिक कॉरिडोर पर 28 दिसंबर 2021 को 2 साल 1.5 महीने के रिकॉर्ड समय में यात्री सेवा का शुभारंभ किया। हाल में पहली बार मोतीझील स्टेशन के आगे नयागंज स्टेशन तक अंडरग्राउंड सेक्शन में मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया गया और जल्दी आगे के स्टेशनों पर इसका परिचालन शुरू होगा। आगरा मेट्रो ने भी इस साल 11 महीने के रिकॉर्ड समय में 6 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल का काम पूरा करने के साथ 23 महीनों में भारत और दुनिया में सबसे तेजी से अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन के निर्माण का गौरव हासिल किया है। कानपुर के 32.04 किमी लंबे दो कॉरिडोर एवं आगरा मेट्रो के 29.4 किमी. लंबे दो कॉरिडोर पर निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस मौके पर एमडी सुशील कुमार ने खुशी जाहिर कर कहा कि यह पुरस्कार यूपीएमआरसी के कर्मचारियों की लगन एवं निष्ठा का प्रतीक है। कानपुर एवं आगरा के बैलेंस सेक्शन पर तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है। बहुत जल्द यहां की जनता को संपूर्ण कॉरिडोर पर मेट्रो की सुविधा मिलेगी। इन शहरों में दोनों कॉरिडोर के निर्माण के बाद एक तरफ सड़क से यातायात पर दबाव कम होगा वहीं प्रदूषण में भी भारी कमी आएगी।