कानपुर
पीडीए मिशन टीम को फोन द्वारा मिल रही है धमकीयां, सपा कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल, सत्ता पक्ष द्वारा पुलिस के माध्यम से उपचुनाव को प्रभावित करने की गहरी साजिश, सपा ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपा
समाजवादी पार्टी कानपुर के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने आज जिलाधिकारी कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपते हुए चुनाव आयोग से कानपुर महानगर के सीसामऊ विधान सभा के उपचुनाव को सत्ता पक्ष द्वारा प्रभावित करने और पीडीए मिशन टीम को फोन के द्वारा मिल रही धमकीयों की शिकायत करी है । सपा के महानगर अध्यक्ष फजल महमूद का कहना है कि कानपुर पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रही है जिस कारण हमारे कार्यकर्ताओं में भय का माहौल फैल रहा है, इस सबके पीछे सत्ता पक्ष के लोगों का हाथ है जो सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को अपनी मर्जी के हिसाब से प्रभावित करने का षडयंत्र रच रहे है । कानपुर पुलिस लगातार सपा कार्यकर्ताओं को फोन के माध्यम से तरह तरह के सवाल करके धमका रही है और उनका मनोबल गिराने का काम कर रही है ।
कानपुर कैंट से विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली की निष्पक्ष जांच कराने और संवैधानिक तरीके से चुनाव कराने की मांग करी है । उन्होंने बताया कि उनके कार्यकर्ताओं और बूथ अधिकारियों के पूरे परिवार और रिश्तेदारी का ब्यौरा जुटाया जा रहा है जिसका उनकी मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है ।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी समेत नगर अध्यक्ष फजल महमूद, विधायक हसन रूमी, राजेन्द्र कुमार सपा चुनाव पर्यवेक्षक सीसामऊ, पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व विधायक सतीश निगम, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर आदि मौजूद रहे
