बाबा महाकालेश्वर धाम मदिरबर्रा मे लगा फी नेत्र शिविर का आयोजन

 

13 मोतियाबिन्द मरीजो का 21 अक्टूबर को फी आपरेशन होगा

 

 

 

कानपुर। बाबा महाकालेश्वर धाम मदिर बर्रा मे अनुचर सेवा सस्थान के सहयोग से वशीधर चिकित्सा सेवा ससथान दारा आयोजित निशुलक मोतियाबिन्द नेत्र परीक्षण शिविर मे कनिका हास्पिटल हरषनगर के नेत्र सर्जन डा शरद बाजपेयी के सानिधय में नेत्र विशेषज्ञों डा एस के पांडे, डा0अनुराग गुप्ता ने नेत्र रोगियो का नेत्र परीक्षण किया शिविर मे मंदिर के महत मगली प्रसाद ने अपने आखो की जांच कराकर उदघाटन किया शिविर मे बलि शुगर की जांच फी लैब टैकनिशयन गौरव पांडे ने की। 80 मरीजो के आखो की जांच की इस अवसर पर नेत्र रोगी को रियायती दर दवा, चश्मा भी उपलब्ध कराया गया। 13 मरीजो को मोतियाबिन्द की शिकायत मिली। 20 व21 अक्टूबर को अछूताननद पार्क चमनगज मे पूर्व षारषद अब्दुल। कलाम के सहयोग से आयोजित होगा मरीज अपनी 2फोटो आधार कार्ड राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड की कापी साथ लेकर शिविर मे आए। शिविर मे मुख्य रुप से कमलेश बाजपेई, एन के जुनेजा,अशोक पांडे,रमेश सिहवानी,सतीश रोचलानी, विमला चौहान रुबी गुप्ता सिमपल चौहान ,रति नायर, प्रतिभा गुप्ता इत्यादि लोग रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *