कानपुर नगर जिला अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह के दक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में
भारत सरकार केन्द्र पुरोनिधानित योजना पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्गत निर्देशानुसार जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति (DLIMC) जनपद कानपुर नगर की एक आवश्यक बैठक जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आहुत गई। जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति के सदस्य-संयोजक मुख्यकार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि०, कानपुर, द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर नगर में कुल 90 बी-पैक्स हैं जिनमें से पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना के प्रथम चरण में 29 बी-पैक्स एवं द्वितीय चरण में 11 बी-पैक्स का एवं तृतीय चरण में 33 पैक्स का चयन (कुल 73 पैक्स), पैक्स कम्प्यूटरीकरण के लिये जनपद की DLIMC के अनुमोदनोपरान्त पूर्व में किया जा चुका है, एवं अवशेष 17 पैक्स में से 08 पैक्स जो कम्प्यूटराइजेशन हेतु अर्हता रखती हैं का आज की बैठक में चयन किया गया है।साथ ही जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पैक्सों के कम्प्यूटरीकरण से पैक्स के सभी सदस्यों के लेन-देन और सदस्यों की जानकारी डिजिटल रूप में सुरक्षित हो, जिससे डाटा को और अधिक सुरक्षित किया जा सकेगा व इसकी सटीकता भी बढ़ेगी तथा इसमें पारदर्शिता भी आयेगी, कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त पैक्स से जुडे कृषकों को उनके ही गांव में बनी पैक्स पर खाद-बीज व कीटनाशक के अतिरिक्त सरकार द्वारा दी जा रही अनेकों अन्य सुविधायें जैसे- मिनी बैंक, कामन सर्विस सेन्टर के रूप में दी जाने वाली समस्त सुविधायें, विद्युत बिल जमा किये जाने की सुविधा, जेनरिक जन औषधी केन्द्र की सुविधा, आदि अनेकों जन सुलभ सविधाओं का लाभ सुदुर ग्रामीण परिक्षेत्र के पैक्स सदस्यों को प्राप्त होगा। उक्त बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समाज संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के किसानों हेतु पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित रहे इसके लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जी०एम०, टेलीकाम बी०एस०एन०एल०, डीआईओ एनआईसी, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि०, कानपुर, अनुभाग अधिकारी विशाल सचान व बी-पैक्स के सचिव उपस्थित रहें।