*पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना शिवराजपुर क्षेत्र में सिद्धार्थ पेट्रोल पंप बीरामऊ में हुई पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट एवं कैश लूट की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमें गठित की गयीं |*
पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन और अपर पुलिस आयुक्त महोदय के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह ने सिद्धार्थ पेट्रोल पंप बीरामऊ में कल रात अपाचे मोटरसाइकिल से आए युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट और कैश लूट घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया,महोदय द्वारा घटना के सफल अनावरण के लिए विशेष टीमें गठित की गईं। इस घटना की जांच में पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।