कानपुर
सांसद रमेश अवस्थी ने आज मेट्रो के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी की । सांसद निर्माणाधीन चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे , वहां उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया । प्लेटफॉर्म , टिकट विंडो सहित एंट्रेंस का बारीकी से देखा । मीडिया से बातचीत में सांसद रमेश ने कहा दिसंबर माह तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो चलने लगेगी ।कुलमिलाकर आई आई टी से सेंट्रल स्टेशन तक लोग मेट्रो में चल सकेंगे । उन्होंने कहा कि उसके बाद का चरण सितंबर 2025 में और सीइसए से बर्रा 8 तक का में निर्माण कार्य पूरा होगा । उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के प्रयासों से यह कार्य संभव हो सका है , भविष्य में इसके विस्तार पर उन्होंने बल दिया और कहा कि कानपुर एयरपोर्ट तक भी मेट्रो का विस्तार भविष्य में होगा